All India tv news। उत्तराखंड शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों के लिए खुशखबरी। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने शिक्षकों को साल में एक बार मिलने वाली यात्रा अवकाश के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। बीते 04 अगस्त 2023 को राजकीय शिक्षक संगठन द्वारा शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के साथ हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई थी जिसमें शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षकों के यात्रा अवकाश पर सहमति प्रदान की गई थी। उसी के एवज में आज शिक्षा महानिदेशक द्वारा यात्रा अवकाश को बहाल कर दिया गया है। इस आदेश से शिक्षकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान व प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली द्वारा शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत व शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया है।राज्य के सभी शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ के साथ ही शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
Follow us on👇