अल्मोड़ा के बेटे का हुआ लेफ्टिनेंट के पद पर चयन।

 


All India tv news।  उत्तराखण्ड के युवा सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों के साथ साथ सैन्य क्षेत्रों में भी हमेशा आगे रहते हैं। यहां के युवा अक्सर उच्च पदों पर तैनात होकर अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करते रहते हैं। आज हम उत्तराखंड के ऐसे ही एक और बेटे अखिलेश नगरकोटी की बात कर रहे हैं। जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। अखिलेश नगरकोटी मूल रूप से उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट तहसील के अंतर्गत बग्वाली पोखर क्षेत्र के ग्राम पेटशाल के रहने वाले हैं। अखिलेश का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने से जहां एक तरफ उनके परिवार में खुशी छाई है वहीं दूसरी तरफ सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। 


मीडिया से हुई बातचीत में अखिलेश नगरकोटी के पिता रमेश सिंह नगरकोटी के अनुसार अखिलेश ने परीक्षा में आल इंडिया लेवल पर छठी रैंक प्राप्त की थी। साथ ही उन्होंने अखिलेश की शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा उनकी 12वीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से हुई तथा स्नातक और परास्नातक की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। अखिलेश के पिता सीआईएस‌एफ में इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत हैं। उनकी मां गीता देवी एक कुशल ग्रहणी है। अखिलेश की बहन ज्योति नगरकोटी ने भी वर्ष 2020 में आयोजित हुई यूपीएससी परीक्षा पास कर भारतीय सांख्यिकी सेवा में ऑल इंडिया लेवल पर 11वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया था। अपने दोनों बच्चों की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।




Follow us on👇


हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।