उत्तराखंड की बेटी दिखाएगी डीडी- न्यूज पर अपना जलवा।


 All India tv news। उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना जलवा दिखा रही हैं। आज राज्य की बेटियां सरकारी ,गैर सरकारी और सैन्य क्षेत्रों में उच्च पदों पर तैनात होने के साथ साथ खेल और मनोरंजन के क्षेत्रों में भी अपनी योग्यता का परिचय देकर राज्य का नाम पूरे देश में रोशन कर रही है। इसी क्रम में आज हम आपको उत्तराखंड की ऐसी ही एक बेटी के बारे में बता रहे हैं जिसनें अपनी योग्यता से ना केवल अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है,अपितु इसके साथ-साथ पूरे देश में अपने राज्य का गौरव भी बढ़ाया है। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र की वैशाली शर्मा अब प्रतिष्ठित न्यूज चैनल डीडी न्यूज पर ऐंकरिंग करती नजर आयेंगी। वैशाली की योग्यता के आधार पर उसे डीडी न्यूज चैनल पर बतौर कंटेंट राइटर और एंकर चुना गया है।  वैशाली के पिता राजेश कुमार शर्मा और मां पुष्पा शर्मा दोनों एक ही सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। वैशाली ने प्रारंभिक शिक्षा व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल से प्राप्त कर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से मीडिया एवं मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट (2020- 2023) में स्नातक पूरा किया।स्नातक का कोर्स पूरा करने के बाद वैशाली का सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज नामक कंपनी में चयन हुआ जहां से उन्हें डीडी न्यूज में बतौर ऐंकर काम करने का सुनहरा मौका मिला है। वैशाली को मिली इस सफलता से उसके परिजनों, मित्रों के साथ- साथ पूरे राज्य के लोगों में खुशी का माहौल है।

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।