All India tv news। उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 8 सितंबर 2023, शुक्रवार से समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के 137 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि विज्ञापित भर्ती परीक्षा समूह "ग" के अंतर्गत आयोजित की जाएगी। 8 सितंबर से जारी विज्ञापन के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जिसके आधार पर उत्तराखण्ड सचिवालय / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग / राजस्व परिषद कार्यालय में समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी का चयन किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 29 सितंबर 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती आवेदन प्रक्रिया 08 सितंबर 2023 से आरंभ होकर 29 सितंबर 2023 तक चलेगी।
Follow us on👇