All India tv news। उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा औद्योगिक विकास योजना-2017 के अंतर्गत 1164.53 करोड़ रुपए के अतिरिक्त आवंटन को स्वीकृति प्रदान करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। सीएम धामी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का बखान करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में पर्वतीय और हिमालयी क्षेत्रों में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं।
आपको बताते चले की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंडहिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक विकास योजना, 2017 के अंतर्गत अतिरिक्त धन की आवश्यकता को स्वीकृति देते हुए 1164 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को स्वीकृति प्रदान की गई है।
Follow us on👇