All India tv news । उत्तराखंड के गेस्ट टीचरों द्वारा अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर विधानसभा कूच किया गया। विधान सभा कूच की वजह से गेस्ट टीचरों को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। उसके बाद सुरक्षित भविष्य की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे गेस्ट टीचरों के प्रतिनिधि मंडल ने शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बैठक की। प्रतिनिधि मंडल के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उसी समय फोन कर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी और शिक्षा सचिव रवि नाथ रमन को अतिथि शिक्षकों हेतु स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री के इस निर्देश व आश्वासन के बाद अतिथि शिक्षकों ने एक बैठक बुलाई।बैठक में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए स्कूल जाने का निर्णय लिया गया। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा है कि अगर एक महीने के अंदर गेस्ट टीचरों की समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ। और सरकार द्वारा दिया गया आश्वासन केवल कोरा आश्वासन ही रहा तो अतिथि शिक्षक एक बार फिर से एक उग्र प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Follow us on👇