रावत ई स्टाम्प विक्रेता.

रावत ई स्टाम्प विक्रेता.

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

बड़ा हादसा होते होते बचा ।


 All INDIA TV NEWS। सल्ट (अल्मोड़ा)। डोटियाल रामनगर रोड पर मोलेखाल के पास नागचुला से रामनगर को आ रही आदर्श की बस UA 12 6820 सड़क के किनारे गहरी खाई में गिरते गिरते बच गई। ख़बर मिलते ही स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बस में बैठी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला गया।

बस चालक भरत राम एवं परिचालक नवीन बताया जा रहा है कि सामने से आ रही कार को बचाने के कारण बस अनियंत्रित होकर रोड़ के किनारे पर जा अटकी।

बस में केवल 10–12 सवारी बताया जा रही है। कुछ स्वरियों का कहना हैं कि आगे से एक बस और जा रही थी जिससे दोनों बसों में सवारियों को लेकर कंपीटिशन चल रहा था। जिसके कारण भी बस अनियंत्रित होकर रोड़ के किनारे जा अटकी। बस किनारे पर नही अटकी तो बहुत बड़ा हादसा हो गया होता।

सूचना मिलते ही सल्ट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम में एसआई डी.एस. बिष्ट, एसआई कुंदन लाल , कांस्टेबल संजू व होम गार्ड ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/