All India tv news। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर "मा. प्रधानमंत्री की सौगात-आपके लिए" कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों और प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) के अन्तर्गत आने वाले 11 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान करने के साथ ही उन्हें चाबी और घर में उपयोग होने वाले बर्तन तथा अन्य सामान खरीदने के लिए 05-05 हजार रुपये के चेक भी दिए गए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है और साथ ही भगवान केदारनाथ और भगवान बद्रीविशाल से उनके स्वस्थ और लंबी उम्र की प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड की जनता को पक्के मकान के रूप में तोहफा देने के लिए सीएम धामी ने उनका आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में पूरे देश में लगभग 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं। उत्तराखंड राज्य में भी इस योजना के तहत शुरू से अभी तक लगभग 36000 से अधिक आवासों का निर्माण करते हुए लगभग 609.24 करोड़ की धनराशि लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के द्वारा ट्रांसफर की जा चुकी है। इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री श्री गणेश जोशी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में गरीबों, वंचितों एवम मातृ शक्ति को ध्यान में रखते हुए सभी योजनायें लागू की जा रही हैं। सीएम धामी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदीजी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड राज्य में विकास के एक नए युग का उदय हो चुका है। प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही राज्य के आधारभूत ढांचे को मजबूती देने के लिए अनेकों कार्य किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर श्रीमती सोनिका जिलाधिकारी देहरादून , श्रीमती राधिका झा सचिव ग्राम्य विकास , श्री आनन्द स्वरूप आयुक्त ग्राम्य विकास , श्रीमती नितिका खण्डेलवाल अपर सचिव ग्राम्य विकास , सुश्री झरना कमठान सीडीओ देहरादून आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
Follow us on👇