All India tv news। योग गुरु बाबा रामदेव व उनके सहयोगी बालकृष्ण की पतंजलि आयुर्वेद के 14 उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों के चलते लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। उत्तराखंड लाइसेंस अथॉरिटी द्वारा पतंजलि के दृष्टि आई ड्रॉप से लेकर श्वासारि वटी तक 14 उत्पादों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
प्रतिबंधित उत्पाद निम्नवत हैं : -
पतंजलि का दृष्टि आई ड्रॉप व दिव्य फार्मेसी के श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, दिव्य ब्रोंकोम, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड आदि शामिल हैं।
Follow us on👇