All India tv news। मदरसों में ले जाए जा रहे 93 बच्चों को एक बस से चाइल्ड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा रेस्क्यू किया गया है। अयोध्या में चाइल्ड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने अल्पसंख्यक समुदाय के 93 बच्चों को एक बस से रेस्क्यू किया है। ये सभी बच्चे एक बस में बिहार के अररिया से सहारनपुर ले जाए जा रहे थे। तभी अयोध्या के देवकली चौराहे के पास चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के लोगों ने बस को रुकवाकर उसमें से बच्चों को रेस्क्यू किया। बच्चों के अलावा बस में दो दर्जन से अधिक सवारियां भी बैठी थी।
मीडिया से मिली जानकारी में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अनुसार रेस्क्यू किए गए बच्चों की उम्र 5-9 साल के बीच बताई गई है।बच्चों की काउंसलिंग कराई जा रही है। बच्चों को नहीं पता कि वे कहाँ जा रहे थे या उन्हें कहां ले जाया जा रहा था। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी द्वारा इस प्रकरण में किसी बड़े स्कैम या जालसाजी की चिंता जताई जा रही है।
Follow us on👇