All India tv news। अल्मोड़ा के सल्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में शुक्रवार को लगी आग में अस्पताल के रिकॉर्ड रूम में आग लग गई।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. अक्षय के अनुसार जंगल में लगी आग का तिनका या चिंगारी अस्पताल के रिकॉर्ड रूम के अन्दर चली गई जिससे वहां पर आग फैल गई।
परन्तु आम जनता के मन में प्रश्न यह उठता है कि जिस समय अस्पताल के आस पास आग लग रही थी तो उस समय अस्पताल प्रशासन कौन सी गहरी नींद में सो रहा था। यदि आग के अधिक फैलने से कोई जान हानि हो जाती तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता। इन बातों के आधार पर आग लगने के कारणों की जांच की जानी चाहिए।
Follow us on👇