उत्तराखंड के शहीद जवानों के पार्थिव शरीर के देहरादून पहुँचने पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि।

  



All India tv news। उत्तराखंड के पांच जवान जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए हैं। भारत देश के लिए इन जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। शहीदों में नायब सूबेदार आनंद सिंह निवासी रुद्रप्रयाग, हवलदार कमल सिंह निवासी लैंसडौन, नायक विनोद सिंह निवासी टिहरी गढ़वाल, राइफलमैन अनुज नेगी निवासी रिखणीखाल और राइफलमैन आदर्श नेगी टिहरी के थाती दांगल निवासी हैं।

शहीद जवानों के पार्थिव शरीर मंगलवार शाम चार बजे देहरादून एयरपोर्ट पर लाए गए। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इन जवानों के बलिदान से पूरे प्रदेश में शोक और मातम छाया हुआ है।

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।