सल्ट में प्राथमिक विद्यालय का छात्र हुआ स्पोर्ट्स काॅलेज पिथौरागढ के लिए चयनित।

 



All India tv news। अल्मोड़ा जनपद के विकास खंड सल्ट में स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय क्वैराला के मेघावी छात्र जीवन सिंह रावत का श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स काॅलेज, पिथौरागढ के लिए चयन हुआ है। जीवन सिंह रावत सल्ट के दन्यूड़ा गांव का निवासी है। जीवन के पिता ललित सिंह रावत एक किसान है जबकि उनकी माँ सीमा देवी एक गृहणी है।


शिव कुमार सिंह प्रधानाध्यापक, आदर्श प्राथमिक विद्यालय क्वैराला के अनुसार जीवन पढ़ाई में काफी होशियार होने के साथ ही खेलों में भी हमेशा आगे रहता है।



उसके द्वारा राजीव नवोदय व जवाहर नवोदय ताड़ीखेत की प्रवेश परीक्षा भी पास कर ली गई थी।  
विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवकुमार सिंह, शिक्षिका बिमला ढौडियाल, एसएमसी अध्यक्ष जयनन्द, संकुल प्रभारी पवन कुमार, ब्लाक समन्वयक दिनेश शर्मा के साथ-साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह ने भी जीवन सिंह रावत को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।