वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस जिले में कर दिए कई तबादले।


ALL INDIA TV NEWS। पुलिस विभाग द्वारा उधम सिंह जिले में थानाध्यक्षों में फेर बदल किया गया है। 

सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी के द्वारा कई प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों के तबादले किए गए है ।

 सूची जारी की गई है।

*इंस्पेक्टर प्रकाश दानू को खटीमा

*इंस्पेटर आशुतोष को थाना आईटीआई से जसपुर

*निरीक्षक नरेश चौहान को खटीमा से बाजपुर में कोतवाल 

*प्रभारी एसओजी वीरेंद्र शाह को प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिस्ट कैंप 

*बाजपुर से प्रवीण कोश्यारी को थाना आईटीआई 

*भारत सिंह पीआरओ एसएसपी को प्रभारी एसओजी उधमसिंह नगर

*भुवन जोशी प्रभारी एसओजी काशीपुर से थानाध्यक्ष गदरपुर

*किंछा से धीरेंद्र कुमार को पीआरओ एसएसपी

*सुंदरम शर्मा को ट्रांजिस्ट कैंप से प्रभारी निरीक्षक किच्छा

*जसवीर चौहान को एएनटीएफ से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय

*उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय को गदरपुर से प्रभारी एएनटीएफ