वर्ल्ड कप लेकर लौटी टीम इंडिया का हुआ भव्य स्वागत।

 


All India tv news। आज 4 जुलाई, गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर बारबाडोस से दिल्ली लौटी है। टीम इंडिया के स्वागत 
के लिए उनके फैन्स सुबह से ही एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे। एयरपोर्ट से टीम इंडिया आईटीसी मौर्या होटल पहुंची। जहां उनके स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। होटल के एग्जिक्यूटिव शेफ शिवनीत पहोजा के अनुसार टीम इंडिया के स्वागत में एक खास केक तैयार किया गया है जो टीम की जर्सी के रंग का बना हुआ है। केक का डिजाइन टी-20 ट्रॉफी की तरह है जो देखने में बिल्कुल असली ट्रॉफी जैसा ही दिखता है। यह चॉकलेट से बनाया गया है। होटल द्वारा टीम इंडिया के लिए खास नाश्ते का भी प्रबंध किया गया है। 

गुरुवार को ही टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर  मुंबई के लिए रवाना होगी। जहां पर नरिमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस द्वारा लगभग 1 किमी की विक्ट्री परेड में हिस्सा शामिल होंगें।

आपको बताते चलें की टीम इंडिया ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। 



Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।