स्कूलों में अवकाश का आदेश देरी से पहुँचने पर छात्रों की हुई फजीहत।

 


All INDIA TV NEWS ।उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई थी जिसके तहत 2 जुलाई को जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अर्धसरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के अवकाश के साथ ही उक्त विद्यालयों में समस्त स्टाफ के उपस्थित रहने का आदेश घोषित किया गया था। मंगलवार शाम से ही भारी वर्षा के कारण आज 3 जुलाई को भी स्कूलों में अवकाश तो घोषित किया गया परंतु आदेश स्कूलों को सुबह देर से भेजा गया। जिसकी वजह से कई छात्र बारिश में ही स्कूल पहुंच गए और कुछ घर से स्कूल के लिए निकल गए थे। जिन्हें स्कूल से वापस भेजना पड़ा। ऐसी स्थिति में छात्रों और अभिभावकों दोनों को काफी परेशानी हुई। 

दरअसल अल्मोड़ा जिले में बारिश का कहर जारी है। जिले में बारिश की वजह भूस्खलन के कारण 6 मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए अल्मोड़ा जिलाधिकारी विनीत तोमर के निर्देश पर यह अवकाश घोषित किया गया। मगर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण आदेश सुबह देर से स्कूलों को पहुँचा, जिससे छात्रों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा।