उत्तराखंड सरकार कराएगी फ्री में इंजीनियरिंग।

 


   


All India tv news।   उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ‘मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना-2024‘ के शुभारंभ के अवसर पर उत्तराखण्ड सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त उच्च तकनीकि शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की गई। जिसके अनुसार हर साल इन पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 75 बच्चों को चयनित कर रूद्रपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में उच्च तकनीकि शिक्षा प्रदान करने के साथ ही इन बच्चों को मोबाइल लर्निंग स्कूल की सुविधा के लिए दो बसें भी लगाई जायेंगी।

मीडिया सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री धामी ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के इन बच्चों को मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग जैसे विषय में 03 वर्ष का तकनीकि प्रशिक्षण का खर्चा सरकार द्वारा वहन किये जाने और इसके साथ ही उनके रोजगार के लिए प्लेसमेंट की व्यवस्था करने की बात भी कही है। 

इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड आर.मीनाक्षी सुंदरम्, सचिव उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड दीप्ति सिंह, विधायक सविता कपूर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।