अल्मोड़ा की शिक्षिका गौरव रत्न से सम्मानित।


  All India tv news। उत्तराखंड के देहरादून में 06 जुलाई 2024 को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवीन कार्यक्रमों के साथ ही ग्रामीण छात्रों पर बेहतरीन कार्य करने वाली शिक्षिका मीनू जोशी को उत्तराखंड गौरव रत्न से सम्मानित किया गया। शिक्षिका मीनू जोशी विकासखंड धौलादेवी की राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल चौसाला में कार्यरत हैं। 

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा मीनू जोशी को यह सम्मान प्रदान किया गया। गौरव रत्न सम्मान के मिलने पर उनके घर, विद्यालय परिवार के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।