ALL INDIA TV NEWS.
उत्तराखंड में बारिश का कहर, टूटा रामनगर- मोहान रोड़ पर बना पुल। अल्मोड़ा जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण पहाड़ों में गधेरे और नालों में बाढ़ सी आ गई है जिसके चलते यातायात बाधित हो रहा है। लगातार हो रही बारिश की वजह से आज रामनगर भतरोजखान वाली रोड़ पर मोहान के पास पन्याली पुल टूट गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है। पुल टूटने पर लग सकती है सवालों की झड़ी।

