पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

रानीखेत में हुई जन आक्रोश रैली ।


All India tv news।  उत्तराखंड के रानीखेत में देव भूमि रक्षा मंच, जिला रानीखेत द्वारा बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों (हिन्दू, बौद्ध, जैन, सिक्ख ) के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली, विशाल प्रदर्शन और ज्ञापन देने का आयोजन किया गया। इस रैली में देव भूमि रक्षा मंच के सदस्य, आरएसएस, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए। 

पूर्व सैनिक प्रगोस्ट के अध्यक्ष पनीराम ने कहा कि सैनिक कभी बूढा नहीं होता वह हर उम्र में देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है।

रैली में "बटोगे तो कटोगे" के नारे के साथ ही सबको एक होने का आवाह्न भी किया गया और बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस रैली में रानीखेत विधायक प्रमोद नैलवाल भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/