All India tv news। पूरे देश में बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला लगातार बना हुआ है। इसी क्रम में सोमवार को सुबह दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी और दिन में देहरादून एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में बम होने की सूचना मिलने पर एयरपोर्ट सुरक्षा बल ने पूरी टर्मिनल बिल्डिंग को खाली कराकर लगभग डेढ़ घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर के समय एयरपोर्ट के एक्स हैंडल पर टर्मिनल बिल्डिंग के बाथरूम में बम होने की यह सूचना मिली। जिसके बाद तुरंत एयरपोर्ट सीआइएसएफ जवानों द्वारा बम निरोधक दस्ते के साथ पूरी बिल्डिंग को खाली कराकर डेढ़ घंटे तक तलाश किया गया। लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद ना होने से एयरपोर्ट प्रशासन की सांस में सांस आई।
आपको बता दें कि इससे पहले भी पांच बार फ्लाइटों में बम होने की सूचना मिल चुकी है। देहरादून एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रभाकर मिश्रा के अनुसार मामले की पूरी जांच की जा रही है।