All India tv news। पूरे देश में लगातार बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर से भारत की राजधानी दिल्ली में लगभग 40 विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने की खबर सामने आ रही है। आज 09 दिसंबर 2024 को प्रात: सात बजे के लगभग दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयन स्कूल और आरके पुरम स्थित डीपीएस तथा मदर मैरी स्कूल सहित करीब 40 विद्यालयों के मैनेजमेंट को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है। तब तक सभी बच्चे स्कूलों में पहुंच गए थे। धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और बच्चों को भी घर भेज दिया गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के रोहिणी में एक प्राइवेट स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था। जोकि जांच के बाद अफवाह पाई गई।