All india tv news।
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुरे अल्मोड़ा ज़िले में अभियान चलाया जा रहा है।
आज सल्ट पुलिस द्वारा भी सल्ट में नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस गस्त पर थी, जैसे ही रामनगर की तरफ जा रहे बाइक सवारो को रुकने का इशारा किया और सल्ट पुलिस और SOG की टीम द्वारा सयुंक्त चेकिंग की गई, जिसमे उनके पास लगभग तीन लाख से अधिक कीमत का 12.415 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया।तस्करों की पहचान की इस प्रकार हैं,
शाने आलम, सतेंद्र और अल् अल्लाउद्दीन सभी मुरादाबाद के रहने वाले बताये जा रहे हैँ।मुरा तस्कर गांजे को मुरादाबाद की ओर ले जा रहे थे। जिसे बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।
चेकिंग टीम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री प्रमोद पाठक,अपर उ0नि0 श्री दीवान सिंह, हेड कांस्टेबल श्री संजू कुमार, हेड कांस्टेबल, विनोद कुमार,हेड कांस्टेबल थाना सल्ट एवं अवधेश कुमार, कानि0 श्री परवेज अली, एसओजी अल्मोड़ा।