All India tv news। उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती / सहायिकाओं के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी जिसके अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक है। इसी क्रम में आवेदनकर्ताओं के अनुरोध व जन प्रतिनिधियों की मांग पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तारित करते हुए 02 फरवरी 2025 से 08 फरवरी 2025 को शाम 5:00 बजे तक विभागीय वेबसाइट-wecduk.in पर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे।