All India tv news। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पीईटी राउंड की तिथि घोषित कर दी गई है। आयोग द्वारा परीक्षा को 24 फरवरी 2025 से आयोजित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
UKSSSC द्वारा जारी सूचना के अनुसार विज्ञापन संख्या- दिनांक 30 अक्टूबर 2024 के क्रम में उत्तराखंड पुलिस विभाग के अंतर्गत विज्ञापित आरक्षी जनपदीय पुलिस पुरुष एवं आरक्षी पीएसी/ आईआरबी पुरुष के कुल 2000 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था। आयोग द्वारा परीक्षा कार्यक्रम संख्या 1157/2024- 25 दिनांक 17 सितंबर, 2024 के अनसार, पदों की शारीरिक- माप- जोख एवं दक्षता परीक्षा 1 फरवरी, 2025 को प्रस्तावित की गई थी। जबकि अब यह परीक्षा 24 फरवरी, 2025 से निर्धारित की गई है। इस परीक्षा से एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
Follow us on👇