All India tv news। महाकुंभ मेले के दौरान आज रविवार को मेले के सेक्टर 19 में आग लग गई जिसके बाद वहां के शिविरों के अंदर रखे सिलिंडर भी एक के बाद एक करके ब्लास्ट होने लगे। मेले में पूरे आकाश पर धुएं के बादल से छा गए। जिससे पूरे महाकुंभ में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
मीडिया से मिली जानकारी में बताया जा रहा है की ये धर्म संघ का शिविर है जहां पर आग लगी है। अभी तक लगभग पचास से अधिक शिविर आग की चपेट में आ चुके हैं और आग आगे सेक्टर बीस की तरफ बढ़ती जा रही है। इसी के साथ गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी आग की चपेट में आ गया है।
फायर ब्रिगेड की पचास से अधिक गाड़ियों के साथ ही एक दर्जन से अधिक एंबुलेंस मौके पर पहुँच चुकी हैं। सभी अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे हुए हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।