All India tv news। अल्मोड़ा जिले के तहसील सल्ट में पुलिस की सतर्कता से अनोखे नशा तस्कर को पकड़ा गया। जी हां अनोखा तस्कर इसलिए क्योंकि ये तस्कर अंडों की टोकरी में गांजे की तस्करी कर रहा था। पकड़े गए गांजे की कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है।
जिले में सभी जगह चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत सल्ट पुलिस की चेकिंग के दौरान कुपि तिराहा स्थित यात्री प्रतिक्षालय पर इरफान नामक व्यक्ति को अंडों की एक बांस की टोकरी में 8.820 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरदवारा, मुरादाबाद निवासी इरफान लकड़ी की टोकरी में अंडे रखकर फेरी लगाता है और सराईखेत की तरफ से वापस आते हुए वह टोकरी में गांजा रखकर ले जाता था और पुड़िया बनाकर बेचता था। आज भी वह इसी प्रकार गांजा लेकर जा रहा था कि सल्ट पुलिस की सतर्कता ने उसके अरमानो पर पानी फेर दिया। चेकिंग के दौरान इरफान को दो लाख से अधिक की कीमत के गांजे के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस अभियान में सल्ट पुलिस टीम के अपर उ०नि० दिवान सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, कानि० सुरेंद्र सिंह व कानि० मदनपाल सहित अन्य शामिल रहे।
Follow us on👇