All india tv news.सल्ट पुलिस ने नशे पर अंकुश लगाने के लिए सल्ट के चपे चपे पर नजरें बनाये हुए हैँ। अल्मोड़ा जिले के एसएसपी देवेंद्र पिंचा द्वारा नशे के खिलाफ सख्त निर्देश गिये गए हैँ। एसएसपी के निर्देशित किये जाने पर सल्ट पुलिस ने सल्ट में दो युवकों को लगभग 11 किलो के चरस के साथ धर दबोचा।
बीते दिनों की बात करें तो अभी तक जिले में पुलिस द्वारा गांजा तस्करी के आरोप में सात मुकदमे में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैँ।
सल्ट थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया एएसआई दीवान सिंह बिष्ट की निगरानी में पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान दो युवकों को कुपी के पास शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से पीठु बेग में लगभग 5.525और 5.565 कुल 11 किलो चरस बरामद हुई। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाने के बाद न्यायलय भेज दिया गया हैँ ।
पुलिस टीम में रवि प्रताप सिंह, दीपक कुमार एवं विपिन पांथरी शामिल थे।