All India tv news। अल्मोड़ा जिले में सल्ट ब्लॉक के अंतर्गत क्षेत्र तल्ला सल्ट में बिजली बिलों में हुई अनीयमिताओं का हुआ निवारण।
बीते दिनों भौनखाल में आयोजित विद्युत कैम्प में तल्ला सल्ट उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल के अधिक आने की शिकायत की गई थी जिसको लेकर आज एसडीओ यूपीसीएल,सल्ट द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी चर्चा की गई। एसडीओ के अनुसार ज्यादा बिजली बिल आने की समस्या वाले लगभग 50 बिलों को सही किया जा चुका है। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि पिछले ठेकेदारों इसका मुख्य कारण लाइनमैनों/ मीटर रीडर्स के द्वारा कम रीडिंग के बिल बनाया जाना है जबकि अब स्मार्ट मोबाइल बिलिंग के माध्यम से बिल बनाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा की गई शिकायत में घरेलू बिजली मीटरों में एक किलोवाट की जगह 04 किलोवाट का भार दिये जाने की समस्या के समाधान के विषय पर भी बात की गई।
एसडीओ यूपीसीएल,सल्ट द्वारा स्मार्ट मोबाइल बिलिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि अब मीटर रीडर द्वारा हर घर जाकर मीटर की फोटो मोबाइल एप पर भेजी जाएगी जिससे सही व रीडिंग के अनुसार ही बिल बनाये जाएंगे।
Follow us on👇