सल्ट के मुनड़ा में मिला घायल तेंदुआ, रेस्क्यू में लगा वनविभाग।


 All India tv news।अल्मोड़ा जिले के विकासखंड सल्ट में बीते कई दिनों से तेंदुए का खौफ छाया हुआ है। इसी खौफ के चलते वन विभाग द्वारा रोजाना कई गाँवों में गश्त की जा रही है। मंगलवार की सुबह मुनड़ा गांव में कुछ ग्रामीणों को एक तेंदुआ घायल अवस्था में दिखाई दिया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वन कर्मियों द्वारा तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है।
https://youtube.com/shorts/SybPQSgnLRo?si=cz3VbWGGQbU9suN3

बीते कई दिनों से सल्ट ब्लॉक के मुनड़ा, भ्याङी, करगेत, थलमाङ, काने, खलपाटी आदि कई गावों के आस पास  दिन-दहाड़े तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में काफी दहशत बनी हुई है। मंगलवार की सुबह मुनड़ा गांव के कुछ ग्रामीणों ने एक तेंदुआ देखा जिसके एक पैर में चोट लगी थी जिसकी वज़ह से वह लंगड़ा कर चल रहा था। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच  कर तेंदुए को रेसक्यू करने की तैयारी शुरू की।

रेंजर उमेश पांडे के अनुसार ग्रामीणों द्वारा घायल तेंदुए की सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और जल्द ही तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया जाएगा। रेंजर पांडे के मुताबिक पहली नजर में घायल होने का कारण आपसी संघर्ष हो सकता है। सही कारणों का पता रेसक्यू सेंटर से ही लग पाएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/