All India tv news। अल्मोड़ा जिले में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत SSP अल्मोड़ा के एक बड़े एक्शन से इस साल की सबसे बड़ी नशे की खेप पकड़ी गई है। अल्मोड़ा पुलिस ने नशा तस्करी के दो मामलों में कुल 140 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 35 लाख रुपये आँकी गई है। पहले मामले में देघाट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा केदार स्याल्दे रोड पर सटेड गाँव के पास चेकिंग के दौरान एक पिकअप (UK01-CA-0427) से 06 कट्टों में कुल 85.076 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा एक बलेनो कार (UK20-1017) से 02 कट्टो में 31.282 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पिकअप चालक का नाम सुन्दर सिंह और कार चालक का नाम खीम सिंह बताया जा रहा है। दोनों वाहनों से कुल 116.358 किलोग्राम गांजा बरामद कर वाहनों को सीज कर दिया गया है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक और साथी कुलदीप इग्निस कार से रेकी करता है। पुलिस की गाड़ी आते देख वह भाग गया। अभियुक्तों के अनुसार इस गांजे को वे लोग सीम गांव से होते हुए रामनगर की ओर ले जाकर ऊंचे दामों बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।
इस मामले में थाना देघाट व एसओजी पुलिस टीम में उ0नि0 आनन्द बल्लभ कश्मीरा (थाना देघाट) , हे0कानि0 अमित कुमार (थाना देघाट) , हे0कानि0 श्री करुण मिश्रा (थाना देघाट) , हे0कानि0 श्री अवधेश कुमार (एसओजी अल्मोड़ा) , कानि0 श्री परवेज अली (एसओजी अल्मोड़ा) ,कानि0 चालक श्री नीरज सिंह बिष्ट (थाना देघाट) शामिल रहे।
दूसरे मामले में भतरौजखान पुलिस टीम ने मरचूला रोड मोहान क्षेत्र में एक बिना नम्बर प्लेट की आल्टो कार से 24.095 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। कार चालक निक्कू को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद गांजे की कीमत 06 लाख रुपये आंकी गई है।
इस मामले में भतरौजखान पुलिस टीम में अ0उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार, हेड कानि0 श्री प्रकाश सिहं, हेड कानि0 श्री नारायण सिंह
और हेड कानि0 श्री आनन्द बल्लभ त्रिपाठी शामिल रहे।