All India tv news। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को पंतनगर विवि के 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। पंतनगर हवाई अड्डे पर सीएम धामी के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ता और जिले के अधिकारी पहले से ही उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कृषि विज्ञान सम्मेलन में प्रदर्शित स्टालों का निरीक्षण करने के साथ ही विवि के पशु विज्ञान महाविद्यालय द्वारा निर्मित मडुआ की बर्फी और लस्सी का सेवन भी किया। सम्मेलन में सीएम धामी ने मौजूद प्रतिनिधि कृषि विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।इस सम्मेलन में भारत देश के 1800 वैज्ञानिकों के साथ ही 16 अन्य देशों के 42 वैज्ञानिकों ने भी प्रतिभाग लिया।
Follow us on👇