All India tv news। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के लिए 18 औषधि निरीक्षकों का चयन किया गया है। इन चयनित औषधि निरीक्षकों को एक महीने के अंदर ही तैनाती देने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार सरकार राज्य में खाद्य सरंक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्यशैली को अधिक मजबूत लगातार काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग में काफी समय से औषधि निरीक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिये मांग की जा रही थी। विभाग द्वारा इसका अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा गया। जिसके बाद आयोग द्वारा इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया कर 18 औषधि निरीक्षकों की सूची विभाग को उपलब्ध कराई है।
इन 18 औषधि निरीक्षकों की सूची में वरिष्ठता क्रम में हरीश सिंह, पंकज पंत, पूजा रानी, निधि शर्मा, विनोद जगूड़ी, शुभम कोटनाला, पूजा जोशी, हार्दिक भट्ट, गौरी कुकरेती, हर्षिता, अर्चना उप्पल, निधि रतूड़ी, मौ0 ताजीम, सीमा बिष्ट चौहान, मेघा, निशा रावत, अमित कुमार आजाद और ऋषभ धामा शामिल है।
Follow us on👇

