All India tv news। लोहाघाट में रायनगर चौड़ी के मयंक ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर किया अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मयंक लोहाघाट के राय नगर चौड़ी के रहने वाले है। मयंक के पिता कमल राय व माता रीता राय दोनों ही शिक्षक हैं। कुछ समय पहले ही मयंक के बड़े भाई गौरव राय केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सीनियर ऑफिसर पद पर चयनित हुए हैं।होनहार मयंक राय भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए है। मयंक की इस शानदार कामयाबी पर लोहाघाट क्षेत्र में खुशी की लहर है। बचपन से ही होनहार मयंक ने प्रारंभिक शिक्षा होली विजडम स्कूल लोहाघाट से प्राप्त की उसके बाद उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त की।
मयंक ने सीडीएस परीक्षा पास कर भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया है। उनके लेफ्टिनेंट बनने पर उनके परिवार में उत्सव का माहौल बना हुआ है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

