All India tv news। मोमोज और स्प्रिंग रोल खाने वाले सावधान हो जाएं। मोमोज लवर्स के लिए पंजाब के मोहाली से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मोमोज फैक्ट्री में छापे मारी के दौरान वहां से सड़ी-गली फंगस लगी सब्जियों के साथ ही मोमोज के मसाले में कीड़े देखे गए हैं। इसके अलावा इन्हें खराब तेल से भी बनाया जा रहा था। फैक्ट्री में फ्रिज के अंदर जानवर का कटा हुआ सिर बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और जांच के दौरान बरामद किए गए कटे सिर को वेटरनरी डिपार्टमेंट को जांच के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग ने अलर्ट होकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस फैक्ट्री के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
Follow us on👇