अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने किया नई अतिथि शिक्षक भर्ती का विरोध, बोले सरकार कर रही अतिथि शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड, निकले सभी वादे खोखले।

 





All India tv news। उत्तराखंड के माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष  2015 से बहुत ही अल्प वेतन में सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड करने, अपने किये गए किसी भी वायदे को पूरा ना करने और अब नये अतिथि शिक्षकों की भर्ती कर उनके भविष्य को भी बर्बाद करने के लिए अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने प्रदेश सरकार का विरोध किया है। 

अभिषेक भट्ट के अनुसार सरकार का कार्य राज्य के युवाओं का भविष्य सुधारना है जबकि उत्तराखंड सरकार युवा अतिथि शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा पिछले डेढ़ साल से आश्वासन दिया जा रहा है कि सरकार माध्यमिक अतिथि शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के साथ ही उनकी मांगों को पूरा करेगी। लेकिन धरातल पर एक भी आश्वासन नहीं उतरा है। भट्ट ने कहा कि 14 अगस्त 2024 को हड़ताल अवधि के दौरान शिक्षा मंत्री जी ने दो कैबिनेट बैठक में वेतन वृद्धि करने, अतिथि शिक्षकों के पदों को 50 दिन के भीतर सुरक्षित करने और 100 दिन के भीतर प्रभावित व्यायाम अतिथि शिक्षकों के समायोजन किये का आश्वासन दिया था। किंतु इतना समय बीतने पर भी कोई भी कार्य अतिथि शिक्षकों के हित मे नही किया गया। इसके विपरीत जून और जनवरी माह में दीर्घावकाश का वेतन काटकर अतिथि शिक्षकों के शोषण वाले आदेश जरूर निकाले गए हैं। जिसकी वजह से अतिथि शिक्षकों में सरकार के प्रति भारी रोष और नाराजगी बनी हुई है है। 


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।