All India tv news। उत्तराखंड में धामी सरकार द्वारा हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। रविवार को प्रशासन की टीमों ने इलाके में बिना मान्यता संचालित हो रहे 13 मदरसों को सील कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धामी सरकार प्रदेश में चल रही अवैध गतिविधियों पर सख्त कदम उठा रही हैं। इसी क्रम में रविवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अवैध रूप से चलाये जा रहे 13 मदरसों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है।
ये मदरसें बिना मान्यता संचालित हो किए जा रहे थे। जिनमें से कुछ के बारे में पहले से ही शिकायतें दर्ज थी। कार्रवाई के दौरान पता चला कि बहुत से मदरसों में बच्चों के बैठने की व्यवस्था और साफ-सफाई का अभाव था। साथ ही कमरों में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए थे। इन मदरसों को सील करने पर 800 बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है। सरकार द्वारा इन बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने का आश्वासन दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है
Follow us on👇