All India tv news। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में नई शराब की दुकानें खोलने के मामले में शिकायतें प्राप्त होने पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारियों के समक्ष शराब की नई दुकानें खोलने के विरोध में दर्ज आपत्तियों के चलते सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव द्वारा शराब की नई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए इसपर पुनर्विचार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को
कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि राज्य आबकारी नीति के अंतर्गत मुख्यमंत्री धामी ने पहले ही शिक्षण संस्थाओं और धार्मिक स्थलों के आसपास मदिरा की दुकानें नहीं खोले जाने के निर्देश दे दिए थे।
Follow us on👇