All India tv news। सल्ट में बीजेपी के वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ता महेश्वर सिंह मेहरा का दर्ज़ा राज्य मंत्री पद मिलने पर मौलेखाल में सल्ट की जनता व बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। महेश्वर सिंह मेहरा को धामी सरकार द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान चाय विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। महेश्वर मेहरा को बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन गणेश रावत द्वारा किया गया।
इस कार्य क्रम में महेश्वर मेहरा के भाई दिनेश मेहरा पूर्व दर्जा मंत्री , गोपाल सिंह बिष्ट पूर्व सल्ट मण्डल अध्यक्ष, रवि दत्त खंतवाल अध्यक्ष प्रधान संगठन सल्ट , श्याम खर्कवाल ग्राम प्रधान कटरिया, विक्रम रावत क्षेत्र पंचायत , गणेश रावत पूर्व प्रधान भियाड़ी, दिनेश रावत पूर्व छात्र संघ सचिव , भगत सिंह रावत ग्राम प्रधान भियाड़ी, किशोर कुमार ग्राम प्रधान कफैल्टा, दीपक उनियाल ग्राम प्रधान नागतले, सोबन सिहं ग्राम प्रधान झीमार, नीमा रावत ग्राम प्रधा मोलगाँव, भानू प्रताप ग्राम प्रधान रणथमल, कविता बंगारी ग्राम प्रधान रामपुर, परम काण्डपाल समाज सेवी, शान्ति मेहरा पूर्व ग्राम पंचायत, बालम सिंह मुहारी, खींमानन्द ध्यानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।