All India tv news। अल्मोड़ा के सल्ट में स्थित प्रसिद्ध मानिला देवी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अप्रैल को इस मेले का आयोजन किया गया।आज इस मेले में भारी भीड़ देखने को मिली। मन्दिर में मां दुर्गा के दर्शनों के लिए भक्तों की काफी लंबी भीड़ लगी हुई मिली। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे।
https://youtube.com/shorts/zNtJ5S47KMY?si=gpyukw25LrfWYjNZ
आपको बता दें कि सल्ट के मानिला देवी मंदिर में हर वर्ष 14-15 अप्रैल को एक भव्य मेला लगता है जिसे स्याल्दे बिखौती मेला कहा जाता है। इस मेले में स्थानीय क्षेत्रों के साथ ही देश-विदेश से भी श्रद्धालु मां मानिला देवी के दर्शन करने आते हैं। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देते हैं।
इस स्याल्दे बिखौती मेले का सांस्कृतिक आगाज 13 अप्रैल को द्वाराहाट से होता है। 14 अप्रैल को द्वाराहाट में बटपुजै मेला लगता है। 15 अप्रैल को मुख्य स्याल्दे मेला लगता है और 16 अप्रैल को मीना बाजार और शीतलापुष्कर मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेले का समापन किया जाता है। https://youtube.com/shorts/7ITaupyJgiI?si=CC6Pw34IIXAld0Yk
Follow us on👇