All India tv news। धामी सरकार द्वारा प्रदेश में बच्चों के पहली कक्षा में एडमिशन के लिए एक अप्रैल को छह साल की आयु पूरी करने के मानक में बदलाव किया जा सकता है। सरकार अब एक अप्रैल के बजाए एक जुलाई तक छह साल आयु पूरी करने का मानक लागू कर सकती है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार एक अप्रैल के कुछ दिन बाद ही छह साल की आयु पूरी करने वाले बच्चे इस नियम के चलते पहली कक्षा में प्रवेश के लिए अपात्र हो रहे हैं जिसका संज्ञान लेते हुए सरकार द्वारा इसपर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इसपर स्पष्ट आदेश हो सकता है।
Follow us on👇