All India tv news। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर, नैनीताल द्वारा बोर्ड परीक्षा के परिणाम की तिथि घोषित कर दी गई है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक में संपन्न की गई थी। जिसका परीक्षाफल अप्रैल माह में ही घोषित किया जाना है। इसके लिए विभाग द्वारा तिथि घोषित कर दी गई है।
बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 और परीक्षाफल सुधार परीक्षा द्वितीय 2024 का परीक्षा परिणाम 19 अप्रैल 2025 को 11:30 पर जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
Follow us on👇