All India tv news। अल्मोड़ा जिले के विकासखंड सल्ट के अंतर्गत क्षेत्र ग्राम सभा भिने में सार्वजनिक विकास कार्यों को लेकर ग्राम वासियों द्वारा 09 मई 2025 को उप जिला अधिकारी, सल्ट को ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन में ग्राम वासियों द्वारा उनकी ग्राम सभा में सार्वजनिक विकास कार्य व कुछ आधे अधूरे विकास कार्यो को पूर्ण कराने के लिए एसडीएम सल्ट से विनती की गई है।
ज्ञापन में वर्णित मांग पत्र के अनुसार ग्राम सभा भिने में रामगंगा जल परियोजना के अंतर्गत सिचांई हेतु अधूरी पड़ी पंपिंग योजना को पूर्ण करना।
ग्राम सभा के उपजाऊ खेतों की जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु तार बाड़ या चकबंदी की जाए।
हर घर नल, हर घर जल योजना के अनुसार ग्राम सभा में नल तो हैं लेकिन उनमें जल नहीं आता।
रा० प्रा० विद्यालय भिने के पुरानी व जर्जर हो चुके भवन की मरम्मत की जाए।
पुराने व जर्जर हो चुकी बिजली की लाइनों को बदला जाए ताकि करंट व शॉर्ट सर्किट जैसी समस्या से बचा जाए।