उत्तराखंड में बड़ा हादसा, वाहन पर बोल्डर गिरने से दो की मौत।

 


 All India tv news। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया में एक वाहन के ऊपर भारी बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान बड़कोट निवासी चंद्र सिंह (50 वर्ष) और उनके साथी के रूप में हुई है, जबकि घायलों में दो युवतियां भी शामिल हैं।

हादसे की जानकारी :-

वाहन 11 सवारियां लेकर सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रहा था, जब मुनकटिया भूस्खलन जोन में एक बड़ा पत्थर गिरने से हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तत्काल सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घायलों की जानकारी :-

- प्रतिभा (29 वर्ष), निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी (रेफर)

- नवीन सिंह रावत (35 वर्ष), निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी (रेफर)

- ममता, पत्नी चैन सिंह पवार, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी

- रीता, पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी

मौसम की स्थिति :-

उत्तराखंड में लगातार बारिश ने तबाही मचाई हुई है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और हादसे हो रहे हैं । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.