टनल में भूस्खलन, बचाव कार्य जारी।

 


All India tv news। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। धारचूला के एलागाड़ स्थित भूमिगत एनएचपीसी पावर हाउस की टनल के मुहाने पर भूस्खलन की घटना हुई है, जिसमें भारी मात्रा में मलबा और पत्थर जमा हो जाने से टनल का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस हादसे में एनएचपीसी पावर हाउस के 19 कर्मचारी और अधिकारी टनल के अंदर फंस गए थे, जिनमें से 8 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाकी 11 कर्मचारियों को निकालने का काम जारी है।

हादसे की जानकारी :-

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं बीआरओ की तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किया जा रहा है। सुरंग के मुहाने से मलबा हटाया जा चुका है और इमरजेंसी शाफ्ट एरिया को भी निरंतर साफ किया जा रहा है। प्रशासन निरंतर संपर्क में बना हुआ है और किचन और खाने की व्यवस्था पहले से उपलब्ध है।

बचाव कार्य :-

एनडीआरएफ, सीआईएसएफ और अन्य बचाव दल निरंतर संयुक्त प्रयास कर रहे हैं। जिले में देर रात्रि लगातार बारिश जारी है, जिसके कारण एक दर्जन सड़कें बंद हैं। कैलाश मानसरोवर यात्रा को जोड़ने वाला मार्ग भी कई स्थानों पर बंद है।

सुरक्षित निकाले गए कार्मिकों की सूची :-

ऑपरेशन कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ: चन्दर सोनल, धन राज बहादुर, गगन सिंह धामी

 डीजीऑपरेटर: शंकर सिंह

 सब-स्टेशन स्टाफ: पूरन बिष्ट

 मेंटेनेंस स्टाफ: नवीन कुमार, Er.(M), प्रेम डुग्ताल(E)

 कैंटीन स्टाफ: बिशन धामी

अधिकारियों की अपील :-

उत्तराखंड पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अपुष्ट अथवा भ्रामक सूचना का प्रसार करने से बचें। अफवाह फैलाने अथवा भ्रामक पोस्ट करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.