हाई वोल्टेज से बिजली उपभोक्ताओं को दौहरा करंट


All india tv news।

विकासखंड सल्ट के मौलेखाल बाज़ार में सुबह-सुबह अचानक कई घरों, दुकानों के साथ-साथ अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में आग लगने से फुंक गये, बैंक के कई उपकरणों में चिंगारी लगने से आग लग गयी, इससे बैंक का पूरा सिस्टम ठप हो गया, इससे गुस्साये उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के शशिखाल कार्यालय में जाकर हंगामा काटा और जल्द पांच दिनों के भीतर उपभोक्ताओं को हुए नुकसान की भरपाई करने की माँग की। ऐसा नहीं करने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

मौलेखाल बाजार के लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह अचानक वोल्टेज बढ़ने या शॉट सर्किट की वज़ह से मौलेखाल बाजार के कई घरों और दुकानों के फ्रिज, टीवी, पंखे, मोबाइल चार्जर, कंप्यूटर यूपीएस, आदि कई तरह के इलेक्ट्रिक उपकरण फुंक गये।

अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के मैनेजर हरीश तिवारी ने बताया कि बैंक के उपकरणों में आग लगने से पूरा सिस्टम ठप हो गया है बाकि बैंक के सभी सभी उपकरणों की जांच से पता चलेगा की कितना नुकसान हुआ है। इससे पूरा दिन बैंक में होने वाले सभी कार्य चौपट हो गये, इससे बैंक में होने वाले लेनदेन आदि सभी काम बंद करने पड़े, दूर दराज से बैंक आये तमाम उपभोक्ताओं को निराश होकर बैरंग लौटते हुए फजीहत का सामना करना पड़ा।

मौलेखाल बाजार के कई उपभोक्ताओं ने शशिखाल उपखण्ड कार्यालय में जाकर हंगामा किया, उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है, उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है इससे पहले भी मौलेखाल बाजार में कई लोगों को नुकसान झेलना पड़ा था, लेकिन विभाग और ठेकेदार ने इससे कोई सबक नहीं लिया और आज फिर से तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फ्रीज, टीवी, मोबाइल चार्जर, लैपटॉप चार्जर, सीसीटीवी मॉनीटर, कंप्यूटर यूपीएस, एलईडी बल्ब, आदि फुंकने से उपभोक्ताओं को भारी नुकसान पहुंचा है। 

उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों से जाँच कराकर पांच दिनों के भीतर हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है, नुकसान की भरपाई नहीं करने पर बिजली दफ्तर में धरना प्रदर्शन करने की मौखिक चेतावनी भी दी है। विभाग द्वारा अपने कर्मचारी को भेज कर उपभोक्ताओं को हुए नुकसान की सूची तैयार की गई है।

बिजली दफ्तर में शिकायत करने वालों में विनोद ध्यानी, संतोष कुमार, योगेंद्र अधिकारी, देवेंद्र अधिकारी, विजय कुमार, रमेश राम, इंदर सिंह आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे।

राकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, ऊर्जा निगम- जानकारी मिली है कि सुबह करीब 7.30 बजे बंदरों द्वारा मौलेखाल में बिजली का पोल और तार हिलाने से कुछ उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचा है, जिसकी शिकायत मिली है, जेई द्वारा घटना की जांच करायी जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/