All india tv news । हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली के बरेली रोड के जयपुर बीसा गांव में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद बच्चों और राहगीरों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला।
हादसे की वजह:–
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पदमपुर देवलिया के बीच चौराहे के समीप दो स्कूल बसें आपस में साइट ले रही थी, तभी एक बस अधिक किनारे चले जाने के चलते सड़क के किनारे खाई में पलट गई।
घायलों की संख्या:–
हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। सभी बच्चों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में चालक परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।
ग्राम प्रधान का आरोप:-
ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि स्कूल बसों के चालकों की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा।
हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अभिभावक स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों की कुशल पूछने में जुटे रहे। जिला प्रशासन को इस मामले में जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।