All India tv news। दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई में रांची से आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी का नाम अशहर दानिश बताया जा रहा है, जो बोकारो जिले के पेटवार का निवासी है। उसके पास से हथियार, केमिकल और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आतंकी के बारे में :-
अशहर दानिश रांची के इस्लामनगर स्थित तबारक लॉज में रह रहा था। उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, केमिकल दस्तावेज और नक्शे जब्त किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आतंकी को गिरफ्तार किया है।
देशभर में छापेमारी :-
दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस ने देशभर में 12 जगहों पर छापेमारी की है। इस दौरान 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आतंकी अशहर दानिश के अलावा दिल्ली से एक अन्य आतंकी आफताब को भी गिरफ्तार किया गया है, जो मुंबई का निवासी है।
आतंकी की गिरफ्तारी का महत्व :-
आतंकी की गिरफ्तारी से पता चलता है कि झारखंड को सुरक्षित ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही थी।एजेंसियां अब बरामद सामग्री की फॉरेंसिक जांच और आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुटी हैं।