All India tv news। देहरादून से नेपाल घूमने गए एक परिवार के लिए दुखद हादसा सामने आया है। देहरादून के ट्रांसपोर्ट कारोबारी रामबीर सिंह गोला अपनी पत्नी राजेश गोला के साथ नेपाल घूमने गए थे, जहां काठमांडू के एक होटल में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इस घटना में राजेश गोला की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी :-
रामबीर सिंह गोला और उनकी पत्नी राजेश गोला 6 सितंबर को नेपाल घूमने गए थे। 9 सितंबर की रात वे काठमांडू के एक होटल में ठहरे हुए थे, तभी उपद्रवियों ने होटल में आग लगा दी। आग लगने से भगदड़ मच गई और राजेश गोला चौथी मंजिल से गिर गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रामबीर सिंह किसी तरह बचकर निकल आए और उन्होंने अपने परिचितों को फोन पर जानकारी दी।
परिजनों की मांग और प्रशासन की कार्रवाई :-
परिजनों ने नेपाल स्थित भारतीय दूतावास से मदद मांगी, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। रामबीर सिंह अपनी पत्नी का शव लेकर जल्द ही देहरादून लौट सकते हैं। नेपाल में सेना की ओर से राष्ट्रव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए गए हैं और कर्फ्यू लगा दिया गया है। भारत के कई राज्यों ने नेपाल में फंसे अपने लोगों की मदद के लिए स्पेशल सेल का गठन किया है और नेपाल से लगती सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है।