डिजिटल ठगी के मामले मे नैनीताल एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली से पकड़े दो आरोपी।

 



 All India tv news। उत्तराखंड की एसटीएफ टीम ने नैनीताल में करोड़ों रुपये की डिजिटल ठगी का पर्दाफाश किया है। टीम ने दिल्ली के करोलबाग इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोहम्मद सैफ और शकील अंसारी के रूप में हुई है।

क्या था मामला ?

यह मामला रूहेलखंड विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रोफेसर बीना साह से जुड़ा है, जिनसे साइबर ठगों ने खुद को महाराष्ट्र साइबर क्राइम का अधिकारी बताकर 1.47 करोड़ रुपये की ठगी की थी। ठगों ने प्रोफेसर साह को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर अलग-अलग खातों में रकम जमा कराई थी।

एसटीएफ की कार्रवाई :-

एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम ने गहन जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 9 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 3 चेक बुक, 4 डेबिट कार्ड और एक पासपोर्ट बरामद किया गया है। टीम का नेतृत्व कर रहे एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों का नेटवर्क :-

जांच में पता चला है कि आरोपियों ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में डिजिटल ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था। उनके खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं।

लोगों से अपील :-

एसएसपी नवनीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात लिंक या वेबसाइट के झांसे में न आएं और किसी भी फर्जी कॉल या संदेश की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी साइबर थाने को दें।